[ad_1]
निवाड़ीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

निवाड़ी जिला मुख्यालय के पास घूघसी में स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को पिछले काफी समय से पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय में पानी की टंकियां तो रखी गई हैं, लेकिन वे खाली है और केवल शोपीस बनकर रह गई है। वहीं विद्यालय के प्राचार्य पेयजल उपलब्ध नहीं होने पर मौन बने हुए हैं। ग्राम वासियों ने बताया कि कुछ समय पहले विद्यालय के बाहर एक हैंडपंप भी लगा था, जिससे छात्र-छात्राएं पहले पानी पीते थे लेकिन अब वो हैंडपंप भी गायब हो गया है। इसकी वजह से छात्राओं को पानी के लिए बाहर जाना पड़ता है। विद्यालय के प्राचार्य और स्टाफ को भी हैंडपंप के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। सरकार के द्वारा शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठने के लिए तथा विद्यार्थियों को सुविधा देने के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन सरकार के इन प्रयासों की जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है। विद्यालय में छात्राओं को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है।
[ad_2]
Source link



