Home मध्यप्रदेश Paytm field manager commits suicide | पेटीएम के फील्ड मैनेजर ने किया...

Paytm field manager commits suicide | पेटीएम के फील्ड मैनेजर ने किया सुसाइड: पत्नी ने देखा तो परिवार को दी सूचना,ग्वालियर के रहने वाला था परिवार – Indore News

14
0

[ad_1]

इंदौर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर स्कीम नंबर 78 में रहने वाले पेटीएम कंपनी के आपरेशन फील्ड मैनेजर ने फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी ने उन्हें देखा तो पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाया है। परिजन शव लेकर ग्वालियर रवाना हो गए।
लसूड़िया पुलिस के मुताबिक गौरव(40)पुत्र सुरेश गुप्ता ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। वह इंदौर में पेटीएम कंपनी में आपरेशन फील्ड मैनेजर की पोस्ट पर जॉब करते थे। बताया जाता कि गौरव कुछ दिन से जॉब को लेकर डिप्रेशन में चल रहे थे। रविवार दोपहर उन्होंने सुसाइड जैसा कदम उठा लिया।
गौरव की शादी को करीब 8 साल हो गए है। परिवार में पत्नी मोहिनी ओर सात ओर डेढ़ साल की बेटिया है। पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट को लेकर जांच की जा रही है। अभी पत्नी मोहिनी के बयान नही हुए है।
ग्वालियर ले गए शव ले गया परिवार
परिवार के मुताबिक गौरव मूल रूप से ग्वालियर के समाध्या कॉलोनी का रहने वाला है। घर में बुजुर्ग माता पिता ओर एक बड़ा भाई है। गौरव के सुसाइड को लेकर अभी किसी तरह की बात सामने नही आई है। फिलहाल जांच जारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here