Home मध्यप्रदेश Ujjain: Neighbor Called The Girl Home And Raped Her, Threatened To Kill...

Ujjain: Neighbor Called The Girl Home And Raped Her, Threatened To Kill Her And Ran Away – Amar Ujala Hindi News Live

13
0

[ad_1]

Ujjain: Neighbor called the girl home and raped her, threatened to kill her and ran away

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उज्जैन के मक्सीरोड पर रहने वाली किशोरी को पड़ोसी ने किसी काम से पहले घर बुलाया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने किशोरी को धमकाया कि किसी को बताया तो जान से मार देगा। किशोरी ने घटना परिजनों को बताई। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है।

पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि बीती रात 15 वर्षीय किशोरी परिजनों के साथ थाने पहुंची थी और शिकायत दर्ज कराई कि उसके पड़ोस में रहने वाले अर्जुन मालवीय ने शाम को अपने घर बुलाया। वह पहुंची तो उसने अंदर आने के बाद दरवाजा बंद कर लिया और डरा-धमकाकर उसके साथ गलत काम किया। उसने धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देगा। किशोरी के साथ हुई घटना सामने आने पर मामले में पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज किया और आरोपी की तलाश में दबिश दी गई। वह घर से फरार हो चुका था। उसके माता-पिता भी बाहर गए हैं, जिनसे संपर्क कर युवक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here