Home मध्यप्रदेश Mp News: Anuppur Illegal Excavation, Attack On Mineral Department Team: Mafia Took...

Mp News: Anuppur Illegal Excavation, Attack On Mineral Department Team: Mafia Took Away Seized Tractor – Amar Ujala Hindi News Live

38
0

[ad_1]

MP News: Anuppur Illegal excavation, attack on Mineral Department team: Mafia took away seized tractor

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन एवं परिवहन कर रहे हैं। कोतमा थाना अंतर्गत गोडारू नाला के पास जमगांव में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची खनिज टीम पर माफियाओं ने मारपीट कर दिया। इसके साथ ही माफिया शासकीय अभिरक्षा में जब्त किए गए ट्रैक्टर वाहन को छुड़ा कर ले गए। रात दो बजे के लगभग घटित उक्त घटना के बाद खनिज अधिकारी और टीम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

 

थाने पहुंच कर दर्ज कराई शिकायत

जानकारी के मुताबिक, रविवार को खनिज अधिकारी शकुंतला खाखा पति आलोक खाखा ने कोतमा थाना पहुंचकर अरोपी ट्रैक्टर मालिक भुवनेश्वर शुक्ला निवासी देवगंवा और चालक बंसीलाल केवट के खिलाफ धारा 353, 379, 34 आईपीसी में मामला दर्ज कराया।

 

अवैध रेत उत्खनन की सूचना के बाद पहुंची थी टीम

अनूपपुर जिले में रेत ठेकेदार के द्वारा लिए गए रेत खदानों का ठेका सरेंडर कर दिए जाने के बाद लगातार अवैध रेत उत्खनन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। खनिज विभाग के अधिकारियों और टीम को अवैध खनन की सूचना पर मिली, जिसके बाद गोडारू नाला के पास देर रात दबिश देकर रेत चोरी करते ट्रैक्टर को जब्त किया गया था।

 

थाना प्रभारी कोतमा सुंदरेस पुलिस ने बताया कि इसके बाद खनिज अधिकारी की शिकायत पर वाहन मालिक और चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई थी। लेकिन आरोपी फरार है, ट्रैक्टर नहीं मिला। लेकिन जल्द ही आरोपी और ट्रैक्टर को पकड़ लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here