Home मध्यप्रदेश Sgsits College Senior Students Hit Liquor Bottle On Junior’s Head – Amar...

Sgsits College Senior Students Hit Liquor Bottle On Junior’s Head – Amar Ujala Hindi News Live

14
0

[ad_1]

SGSITS College Senior students hit liquor bottle on junior's head

मारपीट में घायल हुआ छात्र और हंगामे का दृश्य।
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर के SGSITS कॉलेज (श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस) में छात्रों के बीच मारपीट हुई। इसमें एक छात्र को गंभीर चोट लगी और कई अन्य छात्र भी घायल हो गए। सेकेंड ईयर और फोर्थ ईयर के छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद मारपीट हुई। घटना के बाद तुकोगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया। 

कॉलेज में प्रोग्राम चल रहे हैं। शुक्रवार रात में कॉलेज के बाहर चाय की दुकान पर इंजीनियरिंग के छात्रों के बीच बातचीत में तनातनी हुई। इसके बाद सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को पीट दिया। सेकेंड ईयर के छात्र प्रियांशु राठौर की आंख में गंभीर चोट आई। बताया जा रहा है कि सीनियर छात्र ने प्रियांशु के सिर पर शराब की बोतल मार दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी छात्र भाग गए। कुछ को गिरफ्तार करके पूछताछ की गई है। 

फैकल्टी के सामने हुई मारपीट

बताया जा रहा है कि जब मारपीट हुई तब वहां पर कॉलेज की कई फैकल्टी भी मौजूद थी। उनके सामने ही हंगामा चलता रहा। देर रात तक छात्र एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे और झगड़ते रहे। इस दौरान कई छात्रों ने गाली गलौच की और एक दूसरे पर पत्थर भी फेंके। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here