[ad_1]
इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

खजुराहों में चल रहे 50वें नृत्य महोत्सव में इंदौर शहर के कई कलाकारों ने भाग लेकर नाम रोशन किया है। समारोह में कलाकार अपनी छाप छोड़ रहे हैं। इसमें राग बसंत की लय ताल पर एक साथ 1484 कथक साधकों के पैर 16 मिनिट तक मंत्रों और शंखों की ध्वनि के बीच हाथों में दीपक लिए कंदरिया महादेव मंदिर के सामने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कथक नृत्य पर थिरकने से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
रिकॉर्ड बनाने में हुए शामिल
[ad_2]
Source link



