Home मध्यप्रदेश Arriving while chasing auto rickshaw, threatened | रेप पीड़िता को धमकी: ऑटो...

Arriving while chasing auto rickshaw, threatened | रेप पीड़िता को धमकी: ऑटो रिक्शा का पीछा करते हुए पहुंचा,धमकाया – Indore News

34
0

[ad_1]

इंदौर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के एरोड्रम इलाके में रेप पीड़िता को धमकाने का मामला सामने आया है। आरोपी ऑटो रिक्शा का पीछा करते हुए पीड़िता के पास पहुंचा ओर धमकाकर उसे चले गया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पूर्व में सराफा थाने में रेप का केस दर्ज कराया था।
पुलिस के मुताबिक निजी कंपनी में जॉब करने वाली युवती की शिकायत पर रिक्की चौरसिया के खिलाफ धमकाने के मामले में केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि वह गुरूवार को ऑटो रिक्शा से बिजासन माता मंदिर गई। इस दौरान रिक्की बाइक से उसका पीछा करते हुए आ गया। जब वह एअरपोर्ट के गेट के यहां उतरकर पैदल जाने लगी तो रिक्की ने उसे रोका ओर कहां कि उसने जो रेप की शिकायत की है उसे वापस ले ले। रिपोर्ट लिखाने के बाद भी उसका कुछ नही हो पाया। पीड़िता ने जब कहां कि वह शिकायत वापस नही लेगी तो आरोपी ने उसे धमकाया ओर कहां कि वह उसेन जान से मार देगा। इसके बाद आरोपी मौके से चले गया। पीड़िता थाने पहुंची ओर पुलिस को जानकारी दी
सराफा थाने में दर्ज है केस
पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ सराफा थाने में अगस्त 2023 में रेप का केस दर्ज कराया था। आरोपी यहां लेडीज आयटम की दुकान पर काम करता था। काम के दौरान ही युवती से उसकी पहचान हुई थी। सराफा पुिलस ने रेप के केस में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके बाद उसे जमानत मिल गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here