[ad_1]
नर्मदापुरम36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नर्मदाचंल का प्रसिद्ध रामजी बाबा मेला आज गुरुवार से शुरू हुआ। 3 मार्च तक मेला आयोजित होगा। इस बार भी आवंटन में देरी, विवादित स्थिति बनने से गुरुवार को न दुकानें लग पाई और न झूले। जबकि कलेक्टर सोनिया मीना ने मेला की तैयारियों को लेकर पूर्व में समीक्षा बैठकों में निर्देंश दिए थे कि समय से दुकानों का आवंटन व झूलों की जगह निर्धारित की जाएं। बावजूद ऐसा नहीं हो पाया। आज मेले का उद्घाटन धर्माचार्य आचार्य सोमेश परसाई, नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया। आचार्य परसाई ने लाल फीता काटा। आचार्य परसाई ने कहा कि नगरपालिका के प्रयास से मेले में सांस्कृतिक आयोजन होते है साथ ही अन्य आयोजनों के माध्यम से भी लोक संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है।

नगरपालिका अध्यक्ष यादव ने कहा मेला हमारी सनातन संस्कृति के
[ad_2]
Source link



