Home मध्यप्रदेश Message spread on social media about offering bed sheets in Narmadapuram |...

Message spread on social media about offering bed sheets in Narmadapuram | नर्मदापुरम में चादर चढ़ाने का सोशल मीडिया पर डला मैसेज: कोतवाली थाने पहुंचा महंत परिवार, बोले, छवि-धूमिल करने का प्रयास – narmadapuram (hoshangabad) News

34
0

[ad_1]

नर्मदापुरम8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नर्मदापुरम में रामजी बाबा की समाधि से होशंग शाह गौरी की मजार पर चादर चढ़ाने की कुप्रथा को इस बार नगरपालिका परिषद ने बंद कर दिया। नगरपालिका ने संकल्प पारित इस कुप्रथा को बंद किया। बावजूद गुरुवार को सोशल मीडिया ग्रुपों पर रामजी बाबा समाधि समिति के नाम से चादर चढ़ाने का मैसेज वायरल हुआ। मैसेज वाट्सएप ग्रुपों में वायरल होने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद देर शाम को रामजी बाबा समाधि के महंत मुरारी दास, उनका परिवार और समिति के सदस्य कोतवाली थाने पहुंचे। पुलिस को ज्ञापन देकर अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर चादर चढ़ाने का मैसेज पर कार्रवाई की मांग की। महंत मुरारीदास ने कहा इस प्रकार के गलत मैसेज से रामजी बाबा समाधि स्थल की छवि धूमिल हो रही है, समाज की आस्था को भी ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा समाधि से मजार तक चादर यात्रा निकाल उसे चढ़ाने की प्रथा नगरपालिका ने शुरू की थी, उसी ने उसे बंद की। समाधि प्रबंधन ने न पूर्व में चादर चढ़ाने का कार्य किया और न वर्तमान में किया जाएगा। इस प्रकार की किसी गतिविधि के लिए समाधि प्रबंधन जवाबदेह नहीं है। अगर इस तरह का कोई कृत्य करता है तो उसके खिलाफ पुलिस वैधानिक कार्रवाई करें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here