Home मध्यप्रदेश Young man jumped into the canal under the influence of alcohol |...

Young man jumped into the canal under the influence of alcohol | शराब के नशे में युवक ने नहर में लगाई छलांग: पहले दोस्त से मांगी पार्टी ; फिर उठाया आत्मघाती कदम – Rewa News

12
0

[ad_1]

रीवा5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा के बिछिया थाना के सिलपरा नहर में एक युवक ने शराब के नशे में छलांग लगा दी। नहर में छलांग लगाने वाले युवक का नाम पियूष साहू बताया जा रहा है जो कि रीवा के कटरा मोहल्ला का रहने वाला है। युवक जिला अस्पताल का कर्मचारी भी बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक वो कल शाम अपने साथी रामलाल सोनी के साथ सिलपरा नहर आया था। जहां पर दोनों ने बैठकर शराब पी और जिसके बाद अचानक युवक ने सीधे नहर में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल बिछिया थाने की टीम मौके पर पहुंची। जहां कल शाम से ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही हैं। लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

बिछिया थाना प्रभारी के मुताबिक नहर में छलांग लगाने वाले

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here