[ad_1]

खरसोद खुर्द में भयावह सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम खरसौदखुर्द में तेजगति से दौड़ती कार ने सामने से बाइक पर आ रहे 2 युवकों को जोरदार टक्कर मार दी थी। बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गये थे। सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों को तत्काल बडनगर अस्पताल रवाना किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में दोनों की मौत हो गई।
चालक कार छोड़कर भागा
उनके पास मिले दस्तावेजों और मोबाइल से पहचान करने पर सामने आया कि मृतक भूपेन्द्र पिता लालचंद माली (31) बडनगर के ग्राम पीलझलार और माणकलाल पिता छोगालाल (41) भाटपचलाना के ग्राम बालोदा कोरन का रहने वाला है। दोनों के परिजन बडनगर अस्पताल पहुंच गये थे। परिजनों ने बताया कि दोनों खेती किसानी का काम करते थे और उज्जैन गये थे, जहां से वापस लौट रहे थे। थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़कर भाग निकला था। जिसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link



