[ad_1]
सागर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छत्रपति शिवाजी जयंती के उपलक्ष्य में गढ़पहरा धाम ग्राम कुड़ारी में स्थित शिवाजी अखाड़े में कांटा दंगल प्रतियाेगिता के दाैरान आयाेजित कुश्ती में अखाड़े में घूम रहे आदिल पहलवान काे रजित पहलवान ने जाेड़ देखकर चुनाैती दी। दाेनाें पहलवानाें के बीच कांटे की टक्कर रही। 3 मिनट की कुश्ती के दाैरान दाेनाें एक दूसरे काे पटखनी देने का भरसक प्रयास करते रहे। जब-जब दांव लगते ताे पहलवाल अखाड़े के बाहर गिरते। इस दाैरान दाेनाें पहलवानाें ने ढांक, सालताे, टगड़ी और दसती दांव लगाए पर निर्णय नहीं कर पाए और मुकाबला बराबरी पर रहा।
[ad_2]
Source link

