[ad_1]
भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आरटीओं में सर्वर की परेशानी के चलते लगातार दिक्कतों का दौर जारी है, आलम यह है कि जैसे तैसे 14 फरवरी को करीब 11 दिन बाद सर्वर ठीक हुआ, मगर सोमवार को एक बार फिर सर्वर की परेशानी के चलते परमानेंट लाइसेंस के आवेदकों को परेशान होना पड़ा। करीब दो घंटे तक बंद हुए सर्वर के चलते आवेदकों की भारी भीड़ आरटीओ के लाइसेंस रूम में देखी गई। इस दौरान यहां लंबी लंबी लाइनें भी लग गई। बता दें कि यह परेशानी सिर्फ लाइसेंस आवेदकों को हुई, अन्य काम समान्य दिनों की तरह जारी रहे।
इसलिए लग रही भीड़ आरटीओ भोपाल कार्यालय में दोपहर करीब 2 बजे
[ad_2]
Source link



