Home मध्यप्रदेश Danger in Air Force due to civilian bullets | एयरफोर्स में सिविल...

Danger in Air Force due to civilian bullets | एयरफोर्स में सिविल एरिया की बुलेट, खतरा: एक किलोमीटर एरिया में प्रतिबंधित होगी फायरिंग एक्टिविट, लाइसेंस धारियों पर होगी निगरानी – Gwalior News

34
0

[ad_1]

ग्वालियर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एयरफोर्स स्टेशन के एक किलोमीटर की परिधी में फायरिंग की कोई भी एक्टिविटी प्रतिबंधित की जाएगी। - Dainik Bhaskar

एयरफोर्स स्टेशन के एक किलोमीटर की परिधी में फायरिंग की कोई भी एक्टिविटी प्रतिबंधित की जाएगी।

  • मैरिज गार्डन, विवाह वाटिका संचालकों को जारी किए नोटिस

ग्वालियर में हर्ष फायरिंग से आम लोग ही नहीं बल्कि दुश्मनों के दांत खट्‌ठे करने वाली एयरफोर्स को भी खतरा है। पिछले कुछ समय में एयरफोर्स परिसर में फायरिंग बुलेट के कवर (खोके) मिले हैं। यह बुलेट वो नहीं हैं जो एयरफोर्स एम्यूलेशन में उपयोग होती हैं। यह सिविल एरिया की बुलेट है, जो हर्ष फायरिंग या अन्य तरह से फायरिंग के बाद एयरफोर्स परिसर में गिरी हैं। इस पर एयरफोर्स ने काफी चिंता व्यक्त की है। एयरफोर्स की ओर से ग्वालियर पुलिस को पत्र लिखकर इस तरह की हर्ष फायरिंग से कभी कोई बड़ी घटना होने की आशंका जताई है। साथ ही एयरफोर्स परिसर के चारों ओर (ग्वालियर, मुरैना व भिंड) की सीमा में एक किलोमीटर के एरिया में इस तरह की फायरिंग को रोकने की बात कही है। इस पर ग्वालियर पुलिस ने एक किलोमीटर एरिया के सभी मैरिज गार्डन संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। इस एरिया में रहने वाले लाइसेंस धारियों पर भी निगरानी की जा जाएगी।

ग्वालियर के एयरफोर्स स्टेशन के चर्चे देश में ही नहीं बल्कि

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here