[ad_1]
रीवाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पद्मधर कॉलोनी में बिजली बिल की बकाया वसूली करने गए कर्मचारियों और उपभोक्ता के बीच जमकर मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। बताया गया कि बिजली का बकाया बिल जमा ना होने पर बिजली कर्मचारियों ने बिजली का कनेक्शन काट दिया। जिसके बाद शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। जहां बिजली विभाग के कर्मचारी और उपभोक्ता के बीच जमकर लात-घूसे भी चले। अंतिम में स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह से पूरे मामले को शांत करवाया। मामले को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी अग्निवेश सोनी ने बताया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ मृत्युंजय प्रसाद सोनी के यहां बकाया बिजली बिल की वसूली करने के लिए गए हुए थे। वहीं नियम के तहत बिजली बिल जमा ना करने पर जब कनेक्शन काटा गया तो उपभोक्ता के द्वारा गाली-गलौच शुरू कर दी गई। फरियादी ने बताया कि उपभोक्ता का 7,500 रूपए बिजली बिल बकाया था। वहीं पूरे मामले में मृत्युंजय प्रसाद सोनी ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के ऊपर अभद्रता का आरोप लगाया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस मारपीट के वीडियो के वायरल होने और शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
[ad_2]
Source link



