Home मध्यप्रदेश Vidyasagar Ji Maharaj: Acharyashree Had Launched The Resolution From Khandwa To Stop...

Vidyasagar Ji Maharaj: Acharyashree Had Launched The Resolution From Khandwa To Stop Beef Export In Country – Amar Ujala Hindi News Live

13
0

[ad_1]

Vidyasagar Ji Maharaj: Acharyashree had launched the resolution from Khandwa to stop beef export in country

खंडवा में जैन समाज ने मौन रैली निकाली और स्मृति सभा की
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


वर्तमान के महावीर और देश के राष्ट्रीय संत आचार्य गुरु विद्यासागर जी महाराज का देवलोक गमन रविवार को हो गया, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार छत्तीसगढ़ राज्य के चंद्र गिरी तीर्थ पर किया गया। राष्ट्रीय संत के इस अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में देश भर के श्रद्धालु भी शामिल हुए। खंडवा सकल जैन समाज द्वारा रविवार देर शाम को सराफा जैन मंदिर से सामाजिक बंधुओं द्वारा मोन रैली निकाली गई।

खंडवा जिले से जैन समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि ये सौभाग्य का विषय है कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज दादाजी कि इस नगरी में 17 व 18 मार्च 1997 को 2 दिन धर्म की प्रभावना के लिए रुके थे। आचार्य विद्यासागर जी महाराज नागपुर रामटेक से विहार करते हुए बुरहानपुर से खंडवा पहुंचे थे। यहां सर्राफा स्थित जैन धर्मशाला में आचार्य श्री संघ सहित विराजमान थे। जैन समाज के सचिव सुनील जैन के अनुसार खंडवा के नगर निगम प्रांगण में आचार्य विद्यासागर जी महाराज के दो दिनों तक प्रवचन हुए थे, जिसका लाभ खंडवा वासियों ने लिया था। खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, ठाकुर शिवकुमार सिंह ने आचार्य श्री के साथ पदयात्रा भी की थी तो वहीं उनके साथ प्रवचन का लाभ भी प्राप्त किया था। आचार्य श्री ने दोनों को कुछ नियम भी दिलाए थे, जिनका पालन भी उन्होंने किया था। 

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने माना था गुरु

बता दें कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदू भैया और शिव भैया ने आचार्य श्री को अपना गुरु माना था, और जहां भी गुरुदेव रहते थे वे दर्शन करने अवश्य जाते थे। जानकारी के अनुसार खंडवा नगर निगम प्रांगण के इस प्रवचन मंच से शाकाहार एवं देश से गोमाता का मांस निर्यात बंद हो इस संकल्प की शुरुआत की गई थी। आचार्य श्री के प्रवचनों में मुख्य रूप से सत्य अहिंसा और भगवान महावीर के बताए मार्गदर्शन पर केंद्रीय था।

खंडवा में हुई थी दो दिनों तक धर्म प्रभावना

बता दें कि खंडवा से ही गौ माता की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए अचार्य श्री ने गौशालाएं खोलने का आव्हान सामाजिक बंधुओं से किया था। इसके साथ ही प्रवचन में उपस्थित जनों से उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध शाकाहार आहार ग्रहण करने का भी संकल्प दिलवाया था। खंडवा में आचार्य श्री की दो दिनों की आहार चर्या प्रथम दिन प्रदीप पंकज स्वर्गीय सोमचंद छाबड़ा और दूसरे दिन हेमचंद सेठी परिवार में हुई थी। दो दिनों तक खंडवा में धर्म प्रभावना करने के पश्चात आचार्य श्री इंदौर की ओर रवाना हुए थे।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम पर निकाली गई मौन रैली

आचार्य श्री के प्रवचनों का खंडवा में मंच संचालन प्रदीप जैन द्वारा किया गया था एवं आचार्य श्री के आगमन प्रवचनों का प्रचार प्रसार सुनील जैन द्वारा किया गया था। आचार्य श्री के देवलोकगमन से जैन समाज ही नहीं पूरे देश का समाज शोक में डूबा हुआ है। खंडवा सकल जैन समाज द्वारा रविवार को सराफा जैन मंदिर से सामाजिक बंधुओं द्वारा मोन रैली निकाली गई जो सराफा, रामगंज बुधवारा, घंटाघर होते हुए विट्ठल मंदिर, बजरंग चौक से धासपुरा महावीर दिगंबर जैन मंदिर पहुंची जहां शोक सभा का आयोजन हुआ। इसके बाद शब्दों के माध्यम से विनयाजली अर्पित की गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सामाजिक बंधुओं के साथ शहर के गणमान्यजन भी बड़ी संख्या में  उपस्थित थे।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here