Home मध्यप्रदेश Indore nursing student commits suicide | इंदौर नर्सिग के स्टूडेंट ने किया...

Indore nursing student commits suicide | इंदौर नर्सिग के स्टूडेंट ने किया सुसाइड: इंडेक्स कॉलेज में सेंकड ईयर की कर रहा था पढ़ाई,रूममेंट ने फंदे पर देखा – Indore News

36
0

[ad_1]

इंदौर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के आजाद नगर में रहने वाले एक इंडेक्स कॉलेज के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। वह शनिवार को कमरे पर अकेले था। शाम को रूममेट जब आया तो उसने दरवाजा नही खाेलने पर कमरे में झांककर देखा। जिसमें दोस्त फंदे पर लटके मिला। बाद में पुलिस को सूचना दी गई।
आजाद नगर पुलिस के मुताबिक प्रदीप(22) पुत्र श्यामलाल पटोदिया निवासी मूसाखेड़ी का शव उसके कमरे पर शनिवार को शाम फंदे पर लटके हुआ मिला। प्रदीप इंडेक्स कॉलेज में सेंकड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। शनिवार को प्रदीप कॉलेज नही गया इस दौरान उसने यह कदम उठा लिया।
कोचिंग से कमरे पर आया दोस्त तो देखा
पुलिस के मुताबिक प्रदीप के साथ उसका रूममेट संदीप रहता है। वह भंवरकुआ में निजी कोचिंग से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। वह सुबह 9 बजे कोचिंग चले जाता है। शाम को करीब साढ़े पांच बजे वह कमरे पर आया तो प्रदीप ने दरवाजा नही खोला। बाद में उसके सुसाइड की जानकारी लगी।
पिता भाई इंदौर पहुंचे
प्रदीप मूल रूप से खेड़ावत शाजापुर का रहने वाला है। उसके पिता वही किसानी के काम से जुडें है। परिवार में एक बड़ा भाई ओर बहन भी है। दोनो यही छोटा मोटा काम करते है। प्रदीप पढ़ने में काफी होनहार था। उसके माता पिता भी उसे पढ़ाना चाहते थे। इसलिये उसे इंदौर भेजा। प्रारभिंक जानकारी के मुताबिक प्रदीप का कॉलेज में किसी से विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट नही मिला है। रविवार को उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here