[ad_1]
इंदौर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर रविवार शाम विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार की मंगलध्वनि के बीच मां ललिता महात्रिपुर सुंदरी को तेरह किस्म के सात क्विंटल फूलों से बने पुष्प बंगले में निहारने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर के सामने महिलाओं द्वारा भजनों की प्रस्तुतियों के बीच सुर-ताल पर थिरकते श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों का उत्साह देखने लायक था। समूचे आश्रम में भक्तिभाव के समंदर की हिलौरे उमड़ रही थी। रंग-बिरंगे इन फूलों से मन को महकाने वाली खुशबू और स्वर्ण मुकुट सहित विभिन्न आभूषणों से अलंकृत मां पराम्बा भगवती के दर्शनार्थ भक्तों में होड़ -सी मची रही। इस दौरान बार-बार मां के जयघोष से विद्याधाम परिसर गुंजायमान होता रहा। 108 दीपों से महाआरती के साथ इस पुष्प बंगले के दर्शन प्रारंभ हुए।
श्रीविद्याधाम के वार्षिक प्रकाशोत्सव के मुख्य दिवस पर
[ad_2]
Source link

