[ad_1]
रीवाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

रीवा में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जहां बीते कुछ समय में हुई मारपीट,चाकूबाजी और फायरिंग की घटनाओं को देखते हुए रीवा पुलिस ने अब अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। बता दें कि शनिवार रात रीवा पुलिस ने बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया। सीएसपी नवीन तिवारी के नेतृत्व में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रूपलाल उईके और थाना स्टाफ ने मिलकर कोतवाली थाना अंतर्गत ऐसी जगहों पर भ्रमण किया जहां असामाजिक तत्वों के द्वारा रात होते ही डेरा जमा लिया जाता है। कोतवाली थाना प्रभारी रूपलाल उइके ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अस्पताल चौराहा के पास वा सब्जी मंडी में रेड मार कर नशाखोरी करते हुए करीब एक दर्जन नवयुवकों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने देसी शराब भी जब्त की है। पकड़े गए युवकों को पुलिस थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के आधार पर मिलने वाली जानकारी और तथ्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
[ad_2]
Source link

