[ad_1]
ग्वालियर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस को मौके से मिली बदमाशों की छोड़ी बाइक और खाली कारतूस
ग्वालियर में शराब के नशे में दरवाजे पर टॉयलेट कर रहे चार बदमाशों को जब प्रॉपर्टी कारोबारी के माता-पिता ने टोका तो नशेड़ी बिवाद करने लगे और बुजुर्ग से झूमाझटकी कर दी। इसी बीच प्रॉपर्टी डीलर वहां पर पहुंचा तो नशेडियों ने उसपर पिस्टल से दो फायर किए। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज स्थित हरेशिव गार्डन के पास बीती रात करीब 1.00 बजे की है। किसी तरह प्रॉप्टी डीलर ने खुद को बचाया और पुलिस को सूचना दी। वारदात के बाद भाग रहे नशेड़ियों का संतुलन विगड़ा तो वह बाइक वही छोड़कर भाग निकले। सोचा मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने बदमाशों की बाइक को जप्त कर बाइक नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
[ad_2]
Source link



