Home मध्यप्रदेश Young Man Who Gone To Meet Girl On Valentine Day Taken Hostage...

Young Man Who Gone To Meet Girl On Valentine Day Taken Hostage And Beaten In Chhindwara – Amar Ujala Hindi News Live

34
0

[ad_1]

young man who gone to meet girl on Valentine Day taken hostage and beaten in Chhindwara

क्राइम (काल्पनिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नरसिंहपुर के गाडरवाड़ा के रहने वाले एक युवक की सोशल मीडिया के जरिए छिंदवाड़ा की युवती से जान-पहचान हुई।  बुधवार को वैलेंटाइन डे पर युवक युवती से मिलने के लिए छिंदवाड़ा आ गया। लेकिन, युवती के परिजनों की इसकी भनक लग गई। उन्होंने युवक को बंधक बना लिया और जमकर मारपीट की। करीब आठ घंटे बाद पुलिस ने युवक को उनके चंगुल से मुक्त कराया।  

टीआई जीएस उईके ने बताया कि नरसिंहपुर गाड़रवाड़ा का रहने वाले अनुराग जाटव (19) की पहचान थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। बुधवार को अनुराग उससे मिलने के लिए छिंदवाड़ा आया था। इस दौरान युवती के परिजनों और परिचितों सैजू, अभय और मुकेश ने युवक को पकड़ गया। उन्होंने सैजू के मकान में अनुराग को बंधक बना लिया। वे दोपहर 12 से रात 8 बजे तक अनुराग को बंधक बनाए रखे। इस बीच युवती के परिजनों ने अनुराग के मोबाइल से उसके माता-पिता को फोन कर छिंदवाड़ा बुला लिया। 

बेटे अनुराग को बंधक बनाए जाने की जानकारी लगने पर परिजनों ने घटना की सूचना गाडरवाड़ा पुलिस को दी। गाडरवाड़ा पुलिस ने देहात पुलिस से संपर्क किया। लोकेशन की मदद से युवक का पता लगाया और फिर उसे आरोपियों के चुंगल से मुक्त कराया। मारपीट में घायल अनुराग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here