[ad_1]
भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गहोई वैश्य समाज पंचायत एवं मंदिर कन्थाली फतेहगढ़ के द्वि-वार्षिक चुनाव 3 मार्च को भोपाल के मंदिर कन्थाली में होंगे। पंचायत के अध्यक्ष राकेश कनकने ने बुधवार को कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से राजीव लोचन कश्तवार को मुख्य चुनाव अधिकारी, एमएल सोनी, सोहन सिपोल्या और अरुण सिजारिया को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। समाज के अनेक वरिष्ठ जनों ने राजीव लोचन एवं सभी सहायक चुनाव अधिकारियों को बधाई दी है।
[ad_2]
Source link



