[ad_1]
इंदौर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर के सड़क हादसे में मंगलवार को एक नाबालिक की मौत हो गई। जबकि उसके साथ के दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने शव को एमवाय मर्चुरी अस्पताल भेजा है। इधर दो लोगो को एमवाय में उपचार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक घटना लसूड़िया परमार की है। यहां देर शाम यहां सोनू(17)निवासी नुसरत नगर उसके साथ के हबीब पुत्र आरिफ निवासी रसलपुर देवास ओर सोनू पुत्र पप्पू को उपचार के लिये एमवाय लेकर आया गया। यहां रात में सोनू ने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक हबीब ओर सोनू का उपचार चल रहा है। हादसे को लेकर जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link

