Home एक्सक्लूसिव अपहृता को राजनगर पुलिस ने पाक़िस्तान सीमा जम्मू से किया दस्तयाब, दुष्कर्म...

अपहृता को राजनगर पुलिस ने पाक़िस्तान सीमा जम्मू से किया दस्तयाब, दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

55
0

छतरपुर. पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी ने “मुस्कान अभियान” के तहत जिले के समस्त थाना प्रभारी को गुम/अपहृत बालक बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है.

फरियादी ने 01.12.2023 को रिपोर्ट कि‍ उसकी लडकी को किसी अज्ञात व्युक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया जो रिपोर्ट पर अपराध क्र. 356/23 धारा 363 ता.हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना संदेही आरोपी के संबंध में तकनीकी साक्ष्य एवं सघन पतारसी के माध्यम से जम्मू कश्मीर में मिलने की संभावना होने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजनगर उप निरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा के नेतृत्व में थाना राजनगर पुलिस टीम द्वारा अपहृता को ग्राम वनतलाब थाना डुमाना जम्मू राज्य पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास से दस्तयाब किया गया एवं महिला पुलिस अधिकारी द्वारा अपहृता से पूछताछ की गई। मेडिकल रिपोर्ट एवं पीड़िता के कथनो के आधार पर सुसंगत धारा 366,376(2)(एन), 506 ता.हि. व 5(एल)/6 पॉक्सो एक्ट का इजाफा किया गया तत्पश्चात आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उम्र 28 साल को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में उप निरी. सिद्धार्थ शर्मा थाना प्रभारी राजनगर, सउनि रामरतन गोस्वामी, प्रधान आर सूर्य प्रकाश बाजपेयी, आर प्रभात द्विवेदी, आर. शिवकुमार, म.आर. नीतू गर्ग, आर अंकित थाना राजनगर एवं प्र.आर. संदीप तोमर, किशोर आर धर्मराज, विजय सायबर सेल की मुख्य‍ भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here