Home मध्यप्रदेश Traders protest in Gwalior today | ग्वालियर में व्यापारियों का धरना आज:...

Traders protest in Gwalior today | ग्वालियर में व्यापारियों का धरना आज: लुटेरों के नहीं पकड़े जाने से नाराज व्यापारी मुरार सराफा बाजार में देंगे धरना – Gwalior News

14
0

[ad_1]

ग्वालियर42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • मंगलवार को मुरैना एसपी ऑफिस घेरकर दिया था ज्ञापन

ग्वालियर-चंबल अंचल के मुरैना, मुरार, मोहना, झांसी रोड और गोला का मंदिर सहित शहर के अन्य सराफा कारोबारियों से हुई लूट की वारदात को लेकर व्यापारी वर्ग में काफी आक्रोश है। शनिवार को सोना-चांदी व्यापारी संघ, सहित अन्य व्यापारियों ने लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जो सोमवार को खत्म हो गया। मंगलवार को ग्वालियर और मुरैना के व्यापारियों ने एक साथ मिलकर पैदल मार्च निकालकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद एसपी मुरैना को ज्ञापन दिया है। व्यापारियों का यह चरणबद्ध आंदोलन का पहला दिन था। अब आंदोलन के दूसरे दिन बुधवार (14 फरवरी) को व्यापारी ग्वालियर के मुरार सराफा बाजार में एकत्रित होकर वहां धरना देंगे। इसके बाद उपनगर ग्वालियर और अगले दिन लश्कर सराफा बाजार में प्रदर्शन करेंगे। 17 फरवरी को व्यापारी बैठक कर आंदोलन में आगे की रूपरेखा तय करेंगे।

आरोपी नहीं पकड़े जाने तक करेंगे आंदोलन आंदोलन को लेकर चेंबर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here