Home मध्यप्रदेश Singer Mithun’s show in Manit canceled | मैनिट में सिंगर मिथुन का...

Singer Mithun’s show in Manit canceled | मैनिट में सिंगर मिथुन का शो हुआ कैंसिल: साउंड पसंद नहीं आने से नाराज थे मिथुन – Bhopal News

39
0

[ad_1]

भोपालकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

मौलाना आजाद राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान मैनिट में ई-समिट आयोजित किया जा रहा है। इसमें परफॉर्म करने के लिए बॉलवुड प्लेबैक सिंगर मिथुन रविवार को भोपाल पहुंचे। मगर मैनिट में उन्होंने साउंड पसंद नहीं आने के चलते परफॉर्म नहीं किया। बताया जा रहा है कि साउंड स्पेसिफिकेशन को लेकर मिथुन नाराज नजर आए, जिसके बाद उनकी आयोजकों से बहस भी हुई, वह बिना परफॉर्म किए ही होटल के लिए लौट गए। बता दें कि मैनिट में ई-समिट का आयोजन 9 से 11 फरवरी तक किया जा रहा था। ई-समिट-24 में प्रभावशाली कार्यक्रमों की शृंखला शामिल थी। वहां मौजूद स्टूडेंट्स की मानें तो सिंगर शाम करीब 5 बजे साउंड टेस्ट करने आए, जो उन्हें पसंद नहीं आया, जिसके बाद वह नाराज भी हुए, और वहां से चले गए, छात्रों की माने तो साउंड सिस्टम को दुरुस्त करने में समय लगता, वहीं शो करीब 9 बजे था।

मिथुन के साथ छात्रों ने की अभ्रद्रता नहीं किया परफॉर्म

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here