[ad_1]

बाबा महाकाल के हनुमान स्वरूप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन में शनिवार को बाबा महाकाल 11वें रूद्र के रूप में नजर आए। बाबा महाकाल का वैसे तो प्रतिदिन संध्याकालीन भांग श्रृंगार किया जाता है, जिसमें अलग-अलग श्रृंगार कर बाबा को मनोहारी स्वरूप में सजाया जाता है।
इसी क्रम में आज यानी शनिवार को बाबा महाकाल हनुमान जी के रूप मे श्रृंगारित किए गए, जिनके दर्शनों का लाभ हजारों श्रद्धालुओं ने लिया। यह दर्शन कर भक्त अपने आपको धन्य महसूस करते नजर आए।
याद रहे कि प्रतिदिन बाबा महाकाल की पांच आरती होती है, जिसमें अलग-अलग श्रृंगार किए जाते हैं, लेकिन भांग श्रृंगार केवल दो ही बार होता है। एक सुबह चार बजे होने वाली भस्म आरती में, तो दूसरा संध्याकालीन आरती में। इन दोनों ही श्रृंगार में पांच किलो भांग, दो किलो ड्रायफ्रूट़्स, तीन किलो मौसमी फल सहित नवीन वस्त्र आभूषण बाबा महाकाल को पहनाए जाते हैं।
[ad_2]
Source link

