[ad_1]
मुरैना37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुरैना के सोना चांदी व्यापारी अतुल गर्ग की दुकान से 7 लाख रुपए की लूट करने वाले बदमाश बंटू गुर्जर को धौलपुर, राजस्थान की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बंटू गुर्जर अब राजस्थान पुलिस के पास है। इधर मुरैना पुलिस पिछले तीन दिनों से उसे लगातार खोज रही थी, लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। गुरुवार को मुरैना पुलिस ने उसके गांव मोरोली में दविश दी थी लेकिन वह चंबल नदी में कूद कर मुरैना पुलिस की आंखों के सामने फरार हो गया था। इधर धौलपुर पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर तैयार बैठी थी। जैसे ही उसने चंबल नदी पार की धौलपुर पुलिस ने उसे धर दबोचा । धौलपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने जब उससे पूछा तो उसने बताया कि उसके पास तो केवल 110000 रुपए ही मौजूद हैं। बाकी के रुपए कहां है उसे कुछ नहीं मालूम।
बता दें कि बंटू गुर्जर के दो अन्य साथी जिनके नाम धीरज
[ad_2]
Source link



