[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khargone
- Khargone Nimadi Author’s Books In World Book Fair. Book Fair From Saturday At Pragati Maidan, New Delhi.
खरगोन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विश्व पुस्तक मेला नई दिल्ली के प्रगति मैदान में शनिवार से लगेगा। इसमें जिले के गोराडिया गांव के लेखक मुकेश राठौर की 2 किताबें भी होंगी। पेशे से माध्यमिक शिक्षक मुकेश राठौर की दो पुस्तकें “कौन बनेगा मुख्य अतिथि” और “कर्जदार होने के फायदे” दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेले में देश विदेश के नामचीन साहित्यकारों की पुस्तकों के बीच होगी। राठौर के दोनों व्यंग्य संग्रह इंडिया नेटबुक्स नोएडा और इंक पब्लिकेशन प्रयागराज से गत वर्ष प्रकाशित हुए थे। इससे पहले वर्ष 2020 में उनके दो व्यंग्य संग्रह “मुआवजे का मौसम” और “अपनी डफली अपना राग” प्रकाशित हो चुके हैं। दर्जन भर साझा व्यंग्य संग्रहों सहित इक्कीसवी सदी के श्रेष्ठ 131 व्यंग्यकार और 251 अंतर्राष्ट्रीय श्रेष्ठ व्यंग्यकार जैसे संग्रहों में भी उन्हें स्थान मिला था।
शिक्षक राठौर समकालीन व्यंग्यकारों में चर्चित नाम है।
[ad_2]
Source link



