Home मध्यप्रदेश Bantu Gurjar jumped into Chambal river with friends | बंटू गुर्जर साथियों...

Bantu Gurjar jumped into Chambal river with friends | बंटू गुर्जर साथियों के साथ चंबल नदी में कूदा: 40 गाड़ियों में सवार मुरैना पुलिस खाली हाथ लौटी, नौ रिश्तेदारों, दो ट्रैक्टर और तीन मोटरसाइकिल लेकर उदास लौटी – Morena News

11
0

[ad_1]

मुरैना34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुरैना के बीच बाजार में मौजूद अतुल ज्वेलर्स की दुकान पर लूट करने वाले मुख्य आरोपी बंटू गुर्जर को पकड़ने के लिए पुलिस उसके गांव मोरोली राजस्थान में पहुंची। पुलिस 40 गाड़ियों में सवार होकर पहुंची थी। पुलिस ने पूरे गांव को चारों तरफ से घेर लिया लेकिन बंटू गुर्जर चंबल नदी में कूद कर फरार हो गया। बंटू गुर्जर के फरार होने के बाद पुलिस खिसिया गई और पुलिस ने उसके घर को तोड़ डाला। उसके नौ रिश्तेदारों को पुलिस पकड़ लाई है। साथ में उनकी दो ट्रैक्टर ट्रॉली तथा तीन मोटरसाइकिलें भी उठा लाई है। इसके साथ ही पुलिस ने तीनों आरोपियों पर इनाम की राशि बढ़ाकर 30-30 हजार रुपए प्रति व्यक्ति कर दिया है।

बता दें कि, पुलिस सुबह 6 बजे ही धौलपुर राजस्थान के मोरोली

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here