Home मध्यप्रदेश Innocent child falls from third floor onto neighbor’s roof | तीसरी मजिंल...

Innocent child falls from third floor onto neighbor’s roof | तीसरी मजिंल से पड़ोसी की छत पर गिरा मासूम: चार साल के बच्चे ने उपचार के दौरान तोड़ा दम,खेलते हुए उपरी मंजिल पर चले गया

13
0

[ad_1]

इंदौर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के एरोड्रम इलाके में चार साल के एक बच्चे की तीसरी मजिंल से पड़ोसी एक मंजिला मकान पर आ गिरा। उसे घायल हालत में परिवार के लोग एमवाय लेकर पहुंचे। यहां उसका सात घंटे से ज्यादा उपचार चला। आखिर में बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को मर्चुरी में पहंुचाया है।
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक सावरियां नगर की एक बिल्ड़ीग में किराये से रहने वाले परिवार का चार साल का बच्चा आर्यन अपने घर की तीसरी मंजिल से गिरकर पीछे की तरफ पहली मंजिल में पड़ोसी के मकान पर जा गिरा। अचानक आई आवाज से पड़ोसी छत पर आए। उन्होंने बच्चे के परिवार को आवाज लगाई। जिसके बाद उसे एमवाय ले गए। यहां शाम को उसकी मौत हो गई।
पिता कर रहे थे कारखाना जाने की तैयारी
परिवार के लोगो ने बताया कि बच्चे के पिता रामसेवक पाल डिस्पोजल कारखाने में काम करते है। वह सुबह करीब 9 बजे काम पर जाने के लिये तैयारी कर रहे थे। सबसे नीचे बच्चे की मां वंदना उनका खाना तैयार कर रही थी। वही साढ़े पांच साल की बेटी भी अपने भाई आर्यन के साथ ही खेल रही थी। लेकिन वह खेलते हुए उपर की तरफ चले गया।
इसके बाद हादसे का शिकार हो गया।
मां ओर पिता को नही दी जानकारी
बच्चे की मौत होने के बाद उसके पिता रामसेवक को रिश्तेदारों ने कहां कि सुबह बच्चे को ग्वालियर रैफर किया जाएगा। जिसमें उसकी मौत की जानकारी पिता को नही दी गई। वही रात में बच्चे की मां वंदना,बहन ओर अन्य परिवार की महिलाओं को एक गाड़ी से ललितपुर भेजा गया। उन्हें भी बताया गया कि आर्यन को अभी मशीन में रखा गया है। सुबह तक उसे डॉक्टर वहां से निकालेगे। इसके बाद एंबुलेस से ग्वालियर लेकर उसे आया जाएगा। परिवार के मुताबिक आर्यन का परिवार मूल रूप से ललितपुर का रहने वाला है। रामसेवक के परिवार में एक छोटा भाई है। जो एक साल पहले काम के सिलसिले में इंदौर आ गया। रिश्तेदारों के मुताबिक 9 बजे तक रामसेवक को एमवाय अस्पताल लेकर जाएगें। इस दौरान पिता को जानकारी दी जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here