[ad_1]

पुलिस ने पकड़ा रेत से भरा ट्रैक्टर।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
उपसंचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के निर्देशन पर परिक्षेत्र धमोखर के परासी बीट के कक्ष क्रमांक 115 के भदार नाले से रेत का अवैध उत्खनन करते देर रात रेत से भरा एक महिंद्रा ट्रैक्टर पकड़ा गया है। वाहन चालक किशोर पिता दुलीचन्द बैगा ट्रैक्टर क्रमांक MP 54 AA 2101 को लेकर जंगल से जा रहा था। तभी दबिश देते हुए वनरक्षक शिरीष उपाध्याय और परिक्षेत्र सहायक धमोखर नारेंद्र सिंह परिक्षेत्र सहायक बरबसपुर तिहार सिंह, वनरक्षक उत्तम सिंह ने ट्रैक्टर को पकड़ा, वाहन चालक किशोर बैगा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिस पर भारतीय वन अधिनियम, 1927 की धाराओं के तहत ट्रैक्टर को जब्तकर कार्रवाई की गई, जिसकी जांच जारी है। बताया गया है कि ट्रैक्टर मालिक हीरालाल बैगा साकिन, गाड़ावाह का है।
[ad_2]
Source link



