[ad_1]
ग्वालियर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लूट करने से पहले पकड़े गए लुटेरे रोहित परिहार और बदल मेहर
- – पिज़्ज़ा शॉप और शादियों में डेकोरेशन की आड़ में करते थे लूट
ग्वालियर में लूट करने आए दो शातिर लुटेरों को लाल टिपारा से मुरार थाना पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े जाने से बचने के लिए लुटेरों ने पुलिस को करीब दो किलोमीटर तक दौड़ाया, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और पकडऩे के बाद हवालात पहुंचा दिया है। पूछताछ में लुटेरों ने बताया है कि वह पिज़्ज़ा शॉप और शादियों में डेकोरेशन काम करते है और उसी काम की आड़ में लूट की वारदात करते थे, लुटेरों ने पुलिस पूछताछ में कई वारदातों का खुनाासा भी किया है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके द्वारा बताई गई वारदातों की पुष्टि करने में लगी हुई है।
यह है पूरा मामला
[ad_2]
Source link

