[ad_1]
जबलपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जबलपुर के गढ़ा में रहने वाली एक महिला को फेसबुक में युवक से दोस्ती कर चैटिंग और फिर वीडियो कॉल करना महंगा पड़ गया। जबलपुर की युवती युवक से वीडियो कॉल पर बात करते-करते उसके प्यार में इस तरह से फंसी की न्यूड हो गई। युवक ने महिला का वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा। डर के कारण महिला ने अभी तक दो बार रुपए भी दिए है। इसके बाद भी युवक का ब्लैकमेल करना जारी है। परेशान महिला ने गढ़ा थाना पुलिस और एसपी आफिस में शिकायत कर युवक पर कार्रवाई की मांग की है।

अपने आपको यू.के का बताकर महिला से की दोस्ती।
पहले मैसेज फिर वीडियो काँल पर हुई बात
[ad_2]
Source link



