Home मध्यप्रदेश 4 Tractors And 2 Jcbs Seized From Babri Ghat In Sehore Engaged...

4 Tractors And 2 Jcbs Seized From Babri Ghat In Sehore Engaged In Illegal Excavation – Amar Ujala Hindi News Live

38
0

[ad_1]

4 tractors and 2 JCBs seized from Babri Ghat in Sehore engaged in illegal excavation

खनन में जब्त की गई जेसीबी।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


भैरूंदा में खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबरी घाट से अवैध रूप से रेत निकाल रहे 4 ट्रैक्टर, 2 जेसीबी को पकड़ा है। इन वाहनों को रेहटी थाने में खड़ा करवाया गया है। स्थानीय रेत माफिया बगैर अनुमति के नर्मदा नदी के अंदर रेत निकालने का काम पिछले कई दिनों से कर रहे हैं। एक सप्ताह के दौरान दूसरी बड़ी कार्रवाई होने से रेत माफिया में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली है।

हालांकि कार्रवाई होते देख कई ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए और डंपर और जेसीबी भी रेत खदान पर नजर नहीं आई। क्षेत्र में संचालित रेत खदानों पर स्थानीय माफियाओं द्वारा अपना कब्जा जमाते हुए अवैध तरीके से रेत का खनन लगातार किया जा रहा है, जिससे सरकार को राजस्व का सीधा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

विभाग अनुसार बाबरी खदान पर स्थानीय लोगों द्वारा जेसीबी लोडर के माध्यम से नर्मदा से रेत निकालकर इन्हें डंपरों में लोड किया जा रहा था। खनिज विभाग ने रेहटी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान चार ट्रैक्टर लोडर, एक जेसीबी लोडर और जेसीबी को पकड़ने में सफलता मिली है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here