[ad_1]
इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

खाद्य विभाग ने चार स्थानों पर छापा मारकर वहां घटिया क्वालिटी की 34 लाख रुपए कीमत की सौंफ जब्त की है। सौंफ में रंग मिलाकर तैयार किया जा रहा था। मामले में एडीएम गौरव बैनल को जीएनटी मार्केट में मिलावटी सौंफ तैयार करने की सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने खाद्य विभाग की टीम को वहां भेजा। निरीक्षण के दौरान टीम को जैन ट्रेडर्स में सौंफ में गड़बड़िया मिली। इस पर यहां से दो सैंपल लेकर 9 क्विंटल सौंफ जब्त की।
इसी तरह हिम्मत नगर पालदा स्थित फर्म यू एंड मी पर भी सौंफ
[ad_2]
Source link 
 
            
