[ad_1]
राजेश जैन दद्दू. इंदौर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दिगंबर जैन पारंपरिक संस्थानों का प्रमुख पुष्पगिरि तीर्थक्षेत्र को भट्टारक घोषित किया गया। इस पुष्पगिरि तीर्थक्षेत्र में विद्वानों को प्रशिक्षण देने, पुस्तकालयों के रखरखाव और स्थापना समारोहों करने और जैन संस्थानों को चलाने के लिए जिम्मेदार रहेगा। फेडरेशन के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आचार्य प्रज्ञासागर महाराज के शिष्य विचार पट प्रमेय सागर स्वामी को गणाचार्य पुष्पदंत सागर महाराज ने पुष्पगिरी तीर्थ क्षेत्र को भट्टारक घोषित किया है। आज से पुष्पगिरि तीर्थ को भट्टारक पुष्पकीर्ति के नाम से जाना जाएगा।
[ad_2]
Source link

