[ad_1]
रतलाम3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मोतीनगर स्थित कुष्ठ बस्तीमें सक्षम सविता प्रकोष्ठ द्वारा कुष्ठरोग समाप्त करने के लिएजनजागृति अभियान चलाया जारहा। जनजागृति पखवाड़े काशुभारंभ बुधवार को हुआ। इस मौकेपर कुष्ठ रोगियों का फूलमाला सेसम्मान किया गया।आरएसएस के जिला संघचालक सुरेंद्र सुरेका ने कहा किकुष्ठ रोगियों को भयमुक्त होकरइलाज कराना चाहिए। इलाजआसान हो गया है, समय पर इलाजकरने पर यह जड़मूल से समाप्त होजाता है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीपउपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्रीमोदी के नेतृत्व में सरकार कुष्ठरोगियों के कल्याण एवं रोग कोसमाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।पार्षद विशाल शर्मा ने कहा कि कुष्ठबस्ती में मूलभूत सुविधाएं उपलब्धकरवाकर आदर्श बस्ती का स्वरूपदिया जाएगा। जिला चिकित्सालय केकुष्ठ प्रभारी शरद शुक्ला ने विस्तारसे जानकारी दी। सक्षम सविताप्रकोष्ठ मालवा प्रांत अध्यक्ष अशोकजैन चौटाला ने कहा कि कुष्ठ रोगनिवारण व इसको लेकर समाज मेंव्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिएप्रांत में यह अभियान चलायाजाएगा। जिला संयोजक पार्वती बाईचौहान को चिकित्सा सामग्री सौंपी।गिरीश शर्मा, महेंद्र भरकूंदिया, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन,यतींद्र भारद्वाज, राजेंद्र रायक सहितअन्य मौजूद थे।
[ad_2]
Source link



