Home मध्यप्रदेश Mundi stained with goat’s blood created controversy | बकरे की खून से...

Mundi stained with goat’s blood created controversy | बकरे की खून से सनी मुंडी ने कराया विवाद: घर के बाहर लकड़ी पर टांगी,मकान मालिक ने खून लगा देखा तो कुल्हाडी से किया हमला

11
0

[ad_1]

इंदौर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के पास काका भतीजे ने एक बकरे को मारकर एक पार्टी मनाई। बकरे की खून से सनी मुंडी को उन्होंने एक घर की लकड़ी पर टांग दी। घर के मालिक ने जब अपने यहां की लकड़ी पर खून देखा तो आग बबूला हो गया। इसके बाद काका भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमला कर िदया। पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य मामलो में केस दर्ज किया है। सिमरोल पुलिस के मुताबिक विकास(29) पुत्र रामचंद्र निवासी दातोदा ने बताया कि उसने काका सूरज के साथ बकरा पार्टी की। जिसमें बकरे की मुंडी ओमप्रकाश मालवीय की घर की लकड़ी पर टांग दी बाद में बकरे की मुंडी को भी बनाकर खा गए। लेकिन लकड़ी पर खून लगा रह गया। जब ओमप्रकाश अपने घर आया तो वह लकड़ी पर लगे खून को देखकर नाराज हो गया। उसने धारदार कुल्हाड़ी लेकर विकास उसकी मां लीलाबाइ पर हमला कर दिया। महिला के सिर ओर पीठ में कुल्हाड़ी से गंभीर चोट आई है। उनका गंभीर हालत में उपचार चल रहा है। पुलिस ने ओमप्रकाश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। उसकी तलाश की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here