Home मध्यप्रदेश Middle Aged Man Consumed Poisonous Substance In Neemuch – Amar Ujala Hindi...

Middle Aged Man Consumed Poisonous Substance In Neemuch – Amar Ujala Hindi News Live

40
0

[ad_1]

Middle aged man consumed poisonous substance in Neemuch

अधेड़ ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले के कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुरा निवासी रतनलाल का अपने भाई से कचरा फेंकने ओर पानी को लेकर विवाद चल रहा था। मामला थाने तक पहुंचा था, इस मामले में कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी जयदीप राठौर ने गांव के चौकीदार को भेजकर रतनलाल को थाने बुलवाया। आरोप है कि रतनलाल के थाने पहुंचने पर थाना प्रभारी ने कॉलर पकड़ते हुए थप्पड़ जड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी।

इस घटना से रतनलाल इतना आहत हो गया की रतनलाल ने घर पहुंचकर मंगलवार देर रात घर पर रखी कीटनाशक की दवा का सेवन कर लिया। बुधवार सुबह होश में आने के बाद रतनलाल ने घटना की जानकरी अपने बेटे अनिल धनगर को दी। जिस पर बेटे ने एसपी ऑफिस पहुंचकर कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी पर उचित कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायत की है।

ऐसा ही एक और मामला सामने आया

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व रतलाम के बाजना थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें रात के समय अपने दोस्तों के साथ खड़े युवक के साथ गश्त कर रहे पुलिस आरक्षक ने मारपीट की थी। जिससे आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक का शव रखकर थाने पर दो दिनों तक धरना दिया था और अब नीमच में एक अधेड़ ने पुलिस पिटाई से व्यथित होकर जान देने की कोशिश की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here