[ad_1]
ग्वालियर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

थाना में अपने वाहन पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाता हुआ वाहन चालक
ग्वालियर में मुरार पुलिस की कार्रवाई ने उन लोगों में खौफ भर दिया है जो अपना भोकाल दिखाने के लिए सड़कों पर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी लिए फर्राटा भरा करते थे। अब ऐसी कोई भी गाड़ी सड़क पर दिखती है तो पुलिस उसे सीधे थाने पहुंचा देती है। इसमें ना तो कोई सिफारिश काम आ रही है ना ही किसी की धाक ही चल रही है। पुलिस गाड़ी तो तभी छोड़ती है जब गाड़ी मालिक हाथों में नंबर प्लेट लेकर थाने पहुंच जाता है। पुलिस अपने सामने नंबर प्लेट को गाड़ी पर कसवाती है और इसके बाद ही थाना परिसर से बाहर निकलने देती है। साथ ही पुलिस हिदायत भी चिपका देती है कि यदि नंबर प्लेट उतारी तो गाड़ी सीधी जब्त होगी।
पुलिस के एक्शन में आने का यह है कारण सड़क हादसे के एक
[ad_2]
Source link



