Home मध्यप्रदेश Shahdol News Middle-aged Man Commits Suicide By Hanging Himself – Amar Ujala...

Shahdol News Middle-aged Man Commits Suicide By Hanging Himself – Amar Ujala Hindi News Live

40
0

[ad_1]

Shahdol News Middle-aged man commits suicide by hanging himself

फांसी लगाकर की आत्महत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शहडोल में जैतपुर के चौकी झींक बिजुरी में अधेड़ ने घर के सामने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले पर जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना कि फांसी लगाने का कारण अभी अज्ञात है, मामले की जांच की जा रही है।

झींक बिजुरी चौकी प्रभारी आरपी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पकरिया गांव का रहने वाला मलुआ मारिया उम्र 50 वर्ष ने घर के सामने कटहल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार, मलुआ रात में सबके साथ घर में सोया, लेकिन जब सुबह परिवार के अन्य सदस्य उठे तो वह कमरे में नहीं था। घर के लोग उसकी तालाश के लिए दरवाजा खोला तो घर के सामने लगे कटहल के पेड़ में मलुआ का शव फांसी पर लटका मिला।

मामले की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी काफी भीड़ घटना के बाद वहां इकट्ठा हो गई। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना कि किन कारणों से अधेड़ ने फांसी लगाई है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here