[ad_1]
नर्मदापुरम34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मां नर्मदा और तवा नदी के संगल स्थल बांद्राभान की पवित्र-पावन धरा पर मीणा समाज सेवा संगठन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। निर्मित दिवस बसेरा में आयोजित प्रशिक्षण में पर्यावरण, नदियां व जंगलों के संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। मध्यप्रदेश के 32 जिलों से आएं करीब 150 सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिन्हें पर्यावरण, नदी एवं जंगल के संरक्षण, कम्युनिटी लीडरशिप, वक्तव्य शैली व मीडिया के संदर्भ में प्रशिक्षित किया गया। साथ ही तट पर स्थित आश्रम में साध्वी राधा मुनि द्वारा जो कि मूलतः ग्रीस देश की निवासी है।

उनके द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को आध्यात्मिक, योग पर चर्चा की
[ad_2]
Source link



