Home मध्यप्रदेश Mp Crime: Katni Police Arrested Four Accused With Pistol And Bomb –...

Mp Crime: Katni Police Arrested Four Accused With Pistol And Bomb – Amar Ujala Hindi News Live

34
0

[ad_1]

MP Crime: Katni police arrested four accused with pistol and bomb

कटनी पुलिस।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


मध्य प्रदेश की कटनी पुलिस ने चार आरोपियों को अवैध हथियार सहित देशी सुअरमार बम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी क्षेत्र में अपनी दहशत बनाने और गलत मसूबे को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे थे। जानकारी लगते ही उन्हें हिरासत में लिया है। 

दरअसल पूरी कार्रवाई कटनी पुलिस ने अपने ढीमरखेड़ा, बरही और विजयराघवगढ़ थाना प्रभारियों के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्र में करते हुए देशी बम और कट्टा लेकर घूम रहे बदमाशों को गिरफ्तार करवाते हुए दो आर्म्स एक्ट तो दो विस्फोटक अधिनियम तहत कार्रवाई की है। 

जानकारी के मुताबिक ढीमरखेड़ा पुलिस ने दो ग्रामों में दबिश देते हुए कटनी के आदतन अपराधी को रामपुर ग्राम में शराब दुकान के पास कट्टा से दहशत फैलाते हुए पकड़ा है। उनके पास से दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं। टीआई मो. शाहिद ने बताया की ग्राम दशरमन के पास से पवन उर्फ कमलेश वंशकार को भी दो नग देशी सुअरमार बम के साथ हिरासत में लेते हुए धारा 5 के तहत प्रकरण बनाया है। वहीं, शुभम चक्रवर्ती पर धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत न्यायालय के समक्ष पेश किया है। 

विजयराघवगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश प्रिंस वंशकार को कट्टा और एक कारतूस सहित पकड़ा। वहीं, सुमित कोरी को दो बम के साथ बरही पुलिस ने अपने शिकंजे में लिया है। 

बता दें कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में गुंडा बदमाशों की निगरानी करने और कोई गतिविधि में दिखते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके चलते 4 आरोपियों को अलग अलग क्षेत्रों से पकड़ा गया और उनसे 2कट्टा, 3 कारतूस सहित 4 देशी सुअरमार बम के साथ गिरफ्तार किया है, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here