[ad_1]

घर में घुसा डंपर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसकी जद में आए मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य दो लोगों को इलाज के लिए कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
आपको बता दें, पूरा मामला रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम मगरधा का बताया गया। जहां कटनी की ओर जा रहे तेज रफ्तार डंफर क्रमांक एमपी-04 पीसी-2164 सड़क किनारे खड़े कबाड़ बेच युवक सहित मां और उसकी दो बेटियों को रौंदते हुए घर में जा घुसा। हादसा इतना भयानक रहा कि घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम मगरधा निवासी शशि साहू अपने बेटी पूनम और सरस्वती के साथ घर के बाहर करीब पांच बजे बिलहरी के कबाड़ी भागीरथी चौधरी को समान बेचने को खड़ी हुई ही थी कि मुहांस की ओर से कटनी जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर मोड़ आने में अनियंत्रित होकर चारों को कुचलता हुआ एक घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसा, जिसमें 45 वर्षीय मां शशि बाई और बेटी 25 वर्षीय पूनम साहू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य दोनों घायल पड़े रहे।
रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि सड़क हादसे की जानकारी मिली थी, जिसकी सूचना 108 एंबुलेस को देते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। वहीं, गाड़ी को छोड़कर डंपर चालक भाग निकला है। घटनास्थल पर पाया कि महिला और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं दो की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। गाड़ी को किनारे करवाते हुए आरोपी चालक की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, जांच जारी है।
[ad_2]
Source link

