[ad_1]
मंदसौर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंदसौर की नाबालिग (15 वर्ष)व एक 22 वर्षीय युवक सालभरसे गुमशुदा थे। सोमवार को दोनोंसूरत (गुजरात) की एक मल्टीकी चौथी मंजिल से कूद गए।दोनों ने दम तोड़ दिया। मंदसौरपुलिस को सालभर से दोनों कीतलाश थी।मुखबिर की सूचना मिलने परसप्ताहभर पहले ही टीम गुजरातके लिए निकली थी और वहांजाकर स्थानीय टीम की मदद सेलोकेशन पता करने के बादसंबंधित के ठिकाने पहुंची थी।वहां नाबालिग व युवक दोनों थे।दोनों राज्यों की पुलिस ने इन्हेंविश्वास में लेने की कोशिश कीताकि दोनों नीचे आ जाएं लेकिनपुलिस को देखने के बाद दोनोंछत की चौथी मंजिल से नीचेकूद गए। इससे दोनों की मौत होगई। नाबालिग का दाह संस्कारसोमवार शाम को सूरत में ही करदिया गया। सूचना पर उसकेपरिजन वहां पहुंच गए थे।मंदसौर के पुलिस के मुताबिकमामला गुजरात में घटित हुआ।
[ad_2]
Source link



