Home मध्यप्रदेश 12th student stabbed | 12 th के स्टूडेंट को चाकू मारा: छोटे...

12th student stabbed | 12 th के स्टूडेंट को चाकू मारा: छोटे भाई को शादी समारोह से घर लेने गया,डीजे पर नाच रहे युवकों ने किया हमला

17
0

[ad_1]

इंदौर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के चंदन नगर में रहने वाले एक 12th के स्टूडेंट पर उसके छोटे भाई के दोस्तो ने मारपीट कर एक युवक ने इस दौरान स्टूडेंट पर चाकू से हमला कर दिया। स्टूडेंट को पैर ओर कमर में चोट आई है। पुलिस ने रात में शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चंदन नगर पुलिस के मुताबिक अरमान शेख निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी ने बताया कि वह आदर्श ग्रीन स्कूल में चल रहे एक शादी सामारोह में अपने छोटे भाई रेहान को लेने पहुंचा। यहां रेहान के साथ अन्य युवक डीजे पर नाच रहे थे। रेहान के घर चलने पर दोस्त ने उसका हाथ पकड़कर थोड़ी देर में आने की बात कही। अरमान ने रात ज्यादा होने की बात की तो आरोपियों ने उससे विवाद किया। इसके बाद अरमान के साथ मारपीट करने लगे। तभी एक युवक ने चाकू निकाला ओर अरमान के पैर पर मार दिया। वही दूसरा वार उसके पेट पर किया। इस दौरान अरमान पीछे हट गया। चाकूबाजी के बाद शादी समारोह में भगदड़ मच गई। देर रात मामले में सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने रेहान के दोस्तो के खिलाफ चाकूबाजी के मामले में केस दर्ज कर लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here