[ad_1]
इंदौर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ये देश है वीर जवानाें का…, मेरे देश की धरती… जैसे बैंड पर बजते देशभक्ति गीताें के साथ इंदौर शहर से लगे हरसाेला में शुक्रवार को स्कूली बच्चाें और ग्रामीणाें ने प्रभातफेरी निकाली। सुबह से ही चाैक-चाैराहे देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए। प्रभातफेरी के पंचायत चाैक पहुंचने पर पंचायत पदाधिकारियाें ने ध्वजाराेहण कर आतिशबाजी की। इसके बाद स्कूली बच्चाें ने सांस्कृतिक कार्यक्रमाें की प्रस्तुतियां दी। दाेपहर तक बच्चाें ने अनेक देशभक्ति गीताें पर उम्दा प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया।

प्रभातफेरी में शामिल बच्चे।
प्रतिभाओं का किया सम्मान
[ad_2]
Source link

