Home मध्यप्रदेश Mp News: Fire Broke Out In A Tea-snack Shop Along The State...

Mp News: Fire Broke Out In A Tea-snack Shop Along The State Highway In Katni. – Amar Ujala Hindi News Live

43
0

[ad_1]

MP News: Fire broke out in a tea-snack shop along the state highway in Katni.

चाय की दुकान में लगी आग।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


मध्य प्रदेश के कटनी जिले में चाय की दुकान में आग लगने से गैस सिलेंडर में धमाका हो गया। हादसे में तीन लोग झुलस गए। घायलों को कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार पूरा मामला बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम विलायतकलां का बताया गया। यहां स्टेट हाईवे किनारे बनी चाय नाश्ते की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषड़ रूप ले लिया। हालांकि दुकान संचालक सहित अन्य लोग पानी डालकर आग बुझाने में जुटे रहे, लेकिन दुकान में रखे समान के साथ गैस सिलेंडर आग के संपर्क में आ गया और बड़ा विस्फोट हो गया। 

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। सिलेंडर फटने से बड़ा आग का गोला दुकान के कई फीट ऊपर तक उठा जिससे आस-पास के लोग दहशत में आ गए। हादसा इतना बड़ा था कि तीन लोग आग से झुलस गए, जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिन्हे तत्काल इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया है।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए बड़वारा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया की चाय नाश्ते की दुकान में आग लगने की जानकारी लगी थी तभी फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए पुलिसबल भेजा गया था। इसी दौरान सिलेंडर फट गया और आग भयावह हो गई। हालांकि फायर ब्रिगेड ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया, लेकिन सिलेंडर विस्फोट में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जांच में पता चलेगा की आग लगने की मुख्य वजह क्या थी और फटने वाला सिलेंडर घरेलू कनेक्शन का था या कामर्शियल।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here