Home मध्यप्रदेश Minister Dr. Kunwar Vijay Shah Took The Salute Of The Parade In...

Minister Dr. Kunwar Vijay Shah Took The Salute Of The Parade In Khandwa On Republic Day. – Amar Ujala Hindi News Live

12
0

[ad_1]

Minister Dr. Kunwar Vijay Shah took the salute of the parade in Khandwa on Republic Day.

खंडवा में परेड की सलामी लेते मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले का मुख्य आयोजन खंडवा नगर के गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में किया गया। यहां जनजाति कार्य विभाग मंत्री व हरसूद क्षेत्र के विधायक डॉ. कुंवर विजय शाह ने 75वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

खंडवा नगर में शुक्रवार सुबह गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नगर के सिविल लाइन स्थित गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में किया गया। यहां स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों सहित जिला प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान जनजाति कार्य विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह मुख्य अतिथि थे, तो वहीं उनके साथ खंडवा विधायक कंचन तनवे, महापौर अमृता यादव सहित जिले के कलेक्टर और एसपी मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री शाह ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इसके बाद ग्राउंड पर मौजूद परेड ने हर्ष फायर किए और मंत्री शाह ने परेड की सलामी ली।

स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इनमें भगवान श्रीराम के अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर की झांकी सहित शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित किया गया तो वहीं इस दौरान इन कार्यक्रमों के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देकर समाज को जागरूक करने और बेटियों के महत्व को भी बताया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here